MP FOREST GUARD भर्ती परीक्षा उलझी, मामला चीफ सेक्रेटरी के पास

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए। फॉरेस्ट गार्ड की जोखिम भरी नौकरी के लिए भी हाई क्वालिफाइड केंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। जबकि गार्ड की नौकरी के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन 10th पास है। पीएचडी और इंजीनियरिंग पास आउट केंडिडेट्स ने परीक्षा भी दी और वो पास भी हो गए, लेकिन अब मामला उलझ गया है। अधिकारियों का मानना है कि भले ही वो पास हो गए लेकिन नौकरी नहीं करेंगे, छोड़कर भाग जाएंगे। इसलिए मामला अब मंत्रालय तक पहुंच गया है। 

इतने हाई एजुकेटेड कैंडिडेट्स के अप्लाई करने से डिपार्टमेंट भी हैरान है। इस वजह से पूरे मामले की जानकारी चीफ सेक्रेटरी को भेजी गई है। फोर्थ क्लास की मामूली पोस्ट पर हाई क्वालिफाइड कैंडिडेट द्वारा अप्लाई करने के पीछे की पहली वजह बेरोजगारी है। सरकारी नौकरी का लालच और जॉब सिक्युरिटी भी इसकी प्रमुख वजह है। पूरे प्रदेश में बहुत कम ऐसी प्राइवेट नौकरियां हैं जहां श्रम कानूनों का पालन होता है। अत: अच्छा काम करने के बावजूद, नौकरी का खतरा लगातार बना रहता है। 

एज लिमिट का लाभ लेने के लिए 
इतनी बड़ी संख्या में इंजीनियर या डिप्लोमा होल्डर्स के फॉरेस्ट गार्ड की एग्जाम देने पर सवाल भी खड़े हुए हैं। ऑफिशियल सूत्रों का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड में एज लिमिट 28 साल है।सामान्य प्रशासन विभाग का नियम है कि यदि कोई गवर्नमेंट एम्प्लॉई है तो उसे भर्ती परीक्षाओं में पांच साल की छूट मिलती है। फॉरेस्ट गार्ड में आने वाले लोग भी कहीं इस छूट के लिए ही तो नहीं आ रहे, इसकी जांच भी की जा रही है। आने वाले समय एज लिमिट घटाया जा सकता है।

ऐसे आंकड़े किसी भी अन्य परीक्षा में नहीं
पीईबी की ओर से चीफ सेक्रेटरी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भेजी गई जानकारी में बताया गया कि ऐसे आंकड़े अब तक किसी भी अन्य एग्जाम में नहीं मिले हैं। फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी जंगलों के भीतर होती है। डिपार्टमेंट को अंदेशा है कि ये पीएचडी या इंजीनियर फॉरेस्ट गार्ड बनते भी हैं तो काम कैसे करेंगे? पिछले दो-तीन सालों का एक्सपीरियंस है कि ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट ही यह नौकरी छोड़ देते हैं। फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सतीश त्यागी का कहना है कि ड्रॉप आउट का प्रतिशत 15 से 20 है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!