कलेक्टर ने उफनते नाले में फंसा दी अपनी कार

भोपाल। उफनते नालों को पार ना करने की हिदायत हमेशा सरकार दिया करती है, परंतु श्योपुर कलेक्टर ने ही इस सरकारी सलाह का पालन नहीं किया और उनकी गाड़ी उफनते नाले में फंस गई। यह स्थिति एक बार नहीं बल्कि 3 बार बनी। कलेक्टर को कमर कमर तक पानी में उतरकर नाला पार करना पड़ा। गनीमत है कोई हादसा नहीं हुआ। 

आकाशीय बिजली का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए कैबिनेट मीटिंग में बिहार सरकार ने राहत अनाउंस किए। इधर एमपी में श्योपुर जिले के विजयपुर ब्लाक में आसमानी बिजली से मृत लोगों को कलेक्टर ने मदद दी। कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी पीड़ितों को राहत राशि देकर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी बुधवार को बारिश से उफनते नाले में फंस गई। 

एक के बाद एक तीन स्थानों पर स्थिति यह बनी कि गाड़ी में पानी भर गया। बाद में कलेक्टर को इन नालों को पार करने के लिए कमर तक गहरे पानी में उतरना पड़ा। गनीमत रही कि किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। बुधवार दोपहर 1 बजे सेंक्चुरी इलाके में करीब 40 मिमी. बारिश होने से हालात बिगड़ गए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !