
जानकारी के अनुसार, बगचीनी थाने के पास कटीवरी मोड़ पर गुरुवार सुबह चार मजदूर सड़क किनारे खड़े हुए थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि, बनवारी नाम के एक मजदूर की मौके ही मौत हो गई।
इस हादसे में घायल बनवारी के तीन अन्य साथियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया। बगचीनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक तक कार और चालक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।