IAS: कैडर रिव्यू का प्रस्ताव भेजा, प्रभांशु और बैस बनेंगे एसीएस

भोपाल। प्रदेश सरकार ने आईएएस कैडर रिव्यू के प्रस्ताव में दो एडिशनल चीफ सैक्रेट्री, सात प्रिंसिपल सैक्रेट्री और दस सीनियर स्केल के अफसरों के पद केन्द्र सरकार से मांगे हैं। डिपार्टमेंट आॅफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग डीओपीटी को पिछले दिनों जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट जीएडी ने यह प्रस्ताव भेजा है। 

अगर डीओपीटी प्रदेश सरकार का यह प्रस्ताव मान लेती है तो इसका फायदा एसीएस बनने वाले अफसरों को मिलेगा, क्योंकि उनसे जूनियर कम से कम दो अफसर रहेंगे। विदित हो कि इस समय प्रदेश में बारह एसीएस रैंक के पद हैं जिनमें छह कॉडर और छह एक्स—कॉडर के एसीएस के पद हैं। इसी तरह प्रिंसिपल सैक्रेट्री रैंक के 26 पोस्टें स्टेट में हैं।

प्रभांशु और बैस को प्रमोशन मिलेगा
भोपाल। प्रभांशु कमल प्रिंसिपल सैक्रेट्री चिकित्सा शिक्षा इस माह के अंत तक एडिशनल चीफ सैक्रेट्री के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। राकेश अग्रवाल एडिशनल चीफ सैक्रेट्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण इस महीने के आखिर में रिटायर हो रहे हैं। राकेश अग्रवाल के रिटायरमेंट से हो रही एडिशनल चीफ सैक्रेट्री की पोस्ट पर प्रभांशु कमल को पोस्ट किया जाएगा। विदित हो कि प्रदेश में अभी छह चीफ सैक्रेट्री रैंक के अफसरों की पोस्ट है। सीएम चौहान के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस भी जुलाई में एडिशनल चीफ सैक्रेट्री बन जाएंगे। सुरंजना रे अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल जो जुलाई में रिटायर हो रही हैं उनकी जगह इकबाल सिंह बैस को प्रमोट किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!