
डीआईजी चन्द्रिका राय से 24 जून को फोन करके रंगदारी मांगी गयी थी। इस संबंध में सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है लेकिन इस मामले की भनक किसी को नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन सूचना को किसी से शेयर नहीं करना चाहती है। मोबाइल सीडीआर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के शेष नारायण यादव नाम के अपराधी ने डीआईजी से रंगदारी की मांग की है। इस शख्स का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
डीआईजी चंद्रिका राय ने रंगदारी मांगे जाने की बात की पुष्टि की है लेकिन जांच के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया। अब बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस के पास साक्ष्य उपलब्ध हैं तो फिर पुलिस शेष नारायण को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है ?