आसाराम आश्रम ने मोदी को पुराने दिन याद दिलाए

नईदिल्ली। नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम फिलहाल जेल में हैं, लेकिन उनके आश्रम के पास स्थापित किए गए कॉल सेंटर के जरिए साधकों तक आसाराम की जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं।

कॉल सेंटर में काम कर रहे आसाराम के साधकों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मौजूदा समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसाराम का स्वागत और उनके प्रवचन भी सुनते हुए दिखाई दिए। साथ ही वीडियो में आसाराम नरेंद्र मोदी की मंच पर पीठ थप-थपाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आसाराम के खास समझे जाने वाले साधक शिवा ने बताया कि केवल नरेन्द्र मोदी ही नहीं इसके पहले के भी करीब 6 प्रधानमंत्री आसाराम के दर्शनों के लिए आते रहे हैं और नरेन्द्र मोदी को तो प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते थे जो कि उनका सपना पूरा हो गया।

शिवा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी, केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आसाराम के भक्ति आयोजनों में न केवल शिरकत कर चुके हैं, बल्कि आसाराम के मंच से संबोधित भी कर चुके हैं।

खैर जो कुछ भी हो इन दिनों कॉल सेंटर से जारी हुए आसाराम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक साथ वाली फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहे हैं। साथ ही आसाराम के साधक अपने मोबाइल पर आते ही वॉट्सएप से आगे से आगे भेज रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!