
उन्होंने कहा कि दो साल में भष्टाचार का एक भी आरोप बीजेपी पर नहीं लगा है। शाह ने कहा कि यूपी को सपा और बसपा ने लूटने का काम किया है। एक समय इन्होंने मनमोहन सरकार को समर्थन किया था। केंद्र की योजनाओं को यूपी में लागू नहीं किया जाता। इसलिए यहां का विकास नहीं होता है। यही वजह है कि यहां रोजगार की समस्या है, क्योकि बिजली, पानी की समस्या से यूपी के लोग जूझ रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इतनी योजनाएं शुरू की है कि अगर बताऊं तो आप सब सुनते-सुनते थक जाएंगे। वहीं मोदी जी की योजनाओं को बीच की सरकार हथिया लेती है। वो सरकार जब तक नहीं बदलेगी, यूपी का विकास नहीं होगा। सपा सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि विकास चाहते हैं तो समाजवादी को उखाड़कर बीजेपी लाओ।