खरगोन में दूषित पानी से 200 बीमार, 100 गंभीर

खरगोन। ग्राम उमरिया और मछलगांव में दूषित पानी पीने से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए।100 के करीब ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित शासकीय हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। जिले के सनावद विकासखण्ड के ग्राम उमरिया में 100 से अधिक और भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम मछलगांव में 20 -25 लोग उल्टी -दस्त के शिकार हो गए।

सूचना मिलते ही खरगोन कलेक्टर अशोक वर्मा ने दोनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम  पहुचकर बीमारी से ग्रस्त लोगो का उपचार शुरू किया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी गोविन्द गुप्ता का कहना है कि दोनों गाँवो में स्थिति नियंत्रण में है। सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। कुछ अधिक ग्रसित लोगो को सनावद ,गोगावां और जिला अस्पताल खरगोन लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग और PHE विभाग की टीमों द्वारा कुओं के सेम्पल लेकर  पानी की जाँच कराई जा रही है। उमरिया में एक कुए को चिन्हित करके उसके पानी के उपयोग को निषेध किया गया। गांव के बाकी कुओं में बिलीचिंग पाउडर आदि डालकर उपयोग के साथ पानी उबालकर पीने की हिदायत दी गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !