
सूचना मिलते ही खरगोन कलेक्टर अशोक वर्मा ने दोनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुचकर बीमारी से ग्रस्त लोगो का उपचार शुरू किया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी गोविन्द गुप्ता का कहना है कि दोनों गाँवो में स्थिति नियंत्रण में है। सभी मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। कुछ अधिक ग्रसित लोगो को सनावद ,गोगावां और जिला अस्पताल खरगोन लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग और PHE विभाग की टीमों द्वारा कुओं के सेम्पल लेकर पानी की जाँच कराई जा रही है। उमरिया में एक कुए को चिन्हित करके उसके पानी के उपयोग को निषेध किया गया। गांव के बाकी कुओं में बिलीचिंग पाउडर आदि डालकर उपयोग के साथ पानी उबालकर पीने की हिदायत दी गई है।