जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस ने छिंदवाड़ा के पूर्व कांग्रेस विधायक गंभीर सिंह उईके की अमेरिका निवासी बेटियों कीर्ति व प्रज्ञा चौधरी की गिरफ्तारी के लिए यूएसए की पुलिस इंटरपोल से संपर्क साधा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान यह जानकारी एसपी छिंदवाड़ा की ओर से पेश की गई, जिसे रिकॉर्ड पर ले लिया गया।
मामला पूर्व कांग्रेस विधायक गंभीर सिंह उईके की बहू कंचन रघुवंशी द्वारा अपने सास-ससुर, पति व ननदों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाए जाने से संबंधित है। अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना कुंडीपुरा जिला छिंदवाड़ा में अपराध दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों से छिंदवाड़ा की अदालत में हाजिर होकर जमानत हासिल कर ली। इसके उपरांत शिकायतकर्ता की ननदें यानी पूर्व कांग्रेस विधायक गंभीर सिंह उईके की दोनों पुत्रियां कीर्ति व प्रज्ञा फरार हैं। दोनों यूएसए में छिपी हुई हैं।
हाईकोर्ट के समक्ष जब यह जानकारी रखी गई तो एसपी छिंदवाड़ा व होशंगाबाद को नोटिस जारी किए गए। दोनों से जांच रिपोर्ट तलब की गई। इसके बाद याचिका का दिशा-निर्देश के साथ निपटारा हो गया। जब निर्धारित अवधि में कोई नतीजा नहीं निकला तो अवमानना याचिका दायर की गई। उस पर अवमानना नोटिस जारी हुए। जिसके बाद एसपी छिंदवाड़ा से खुद हाजिर होकर साफ किया कि डीजीपी के निर्देश पर यूएसए की इंटरपोल से संपर्क साधा गया है। पूर्व कांग्रेस विधायक गंभीर सिंह उईके की दोनों पुत्रियों के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी हैं।