मुंबई। महाराष्ट्र के नागरिक आपूर्ति मंत्री और बीजेपी नेता गिरिश बापट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें बापट एक महिला कार्यकर्ता का हाथ पकड़े हुए हैं। तस्वीर में मंत्रीजी एवं महिला कार्यकर्ता की भाव भंगिमाओं तक की सोशल मीडिया पर व्याख्या की जा रही है तो कई लोगों ने मंत्री बापट के लिए अभद्र टिप्पणियां भी कीं हैं।
पुणे से करीब 25 किलोमीटर दूर वाघोली में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह तस्वीर ली गई थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद थे। यह तस्वीर किसने ली पता नहीं चल सका।
मंत्री और कार्यकर्ता की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। तस्वीर में दिख रही महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि बापट पिता जैसे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए आगे खींचने की खातिर हाथ पकड़ा था।