
विभाग की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि अक्सर देखा गया है कि कई टीचर स्कूलों में जीन्स पहनकर आते हैं औऱ वो किसी काम से जब निदेशालय आते है तो भी जीन्स में ही दिखाई देते हैं। विभाग के मुताबिक स्कूलों के अनुशासन के लिहाज से ये ठीक नहीं है। उन्होंने सभी टीचरों को हिदायत दी है कि वो जीन्स पहनकर ना आएं और फॉर्मल ड्रेस ही पहनें। ये फरमान महिला और पुरुष दोनों टीचरों को जारी किया गया है।
मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओऱ से ये आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं और इन आदेशों की संजीदगी से पालना करवाने की बात कही गई है। अब देखना ये होगा कि स्कूलों के अध्यापक शिक्षा विभाग के इस फरमान को कितनी गंभीरता से लेते हैं।