झाबुआ। सरदारपुर से भाजपा विधायक वेलसिंह भूरिया के भाई खेलसिंह भूरिया ने पुलिस थाने में घुसकर हंगामा किया, पुलिसकर्मियों के धक्कामुक्की की। पॉलिटिक्स की पॉवर देखिए, इसके बावजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया भी इन दिनों कम शक्तिशाली नहीं है। वीडियो वायरल हो गया और अंतत: मामला दर्ज करना ही पड़ा।
बताया जाता है कि 28 मई की रात को सरदापुर थाना में खेलसिंह ने जमकर हंगामा किया था। आरोप है कि इस दौरान विधायक के भाई ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की थी। इस मामले को लेकर पहले तो विभाग के आला अधिकारियों ने इनकार कर दिया था, लेकिन जब सरदारपुर पहुंचे धार एएसपी को विधायक के भाई की दादागिरी का वीडियो दिखाया गया तब जाकर मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा एक स्थानीय पत्रकार को भी धमकाने पर खेलसिंह भूरिया के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज किया गया है। एएसपी धार डॉक्टर आरएस नरवालिया ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।