
सनी फिल्म में स्थानीय पुजारी बने हैं जो वाराणसी की कथित रूप से दूषित होती संस्कृति से नाराज है। फिल्म पिछले दिनों इसलिए ज्यादा विवाद में आई थी कि इसके एक कथित ट्रेलर में भगवान शिव के मुंह से अपशब्द कहलवाए गए हैं। फिल्म में नायिकाओं को भी अश्लील संवाद करते दिखाया गया है। सूत्रों की मानें तो यह तमाम बातें सेंसर को सही नहीं लगीं और उसने पिछले दिनों इसे प्रमाणपत्र न देने का फैसला किया।
जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं, अतः सेंसर कतई नहीं चाहेगा कि ऐसी फिल्म रिलीज हो जो पीएम के संसदीय क्षेत्र को बदनाम करे।