अध्यापक संयुक्त मोर्चे का आंदोलन सतत जारी है। प्रशासन से शांतिपूर्ण धरने के लिए स्थान की मांग अध्यापक संयुक्त मोर्चे ने की थी परंतु पुरे भोपाल में अध्यापकों को कही भी जगह नहीं दी गई। लालघाटी के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर अध्यापक संयुक्त मोर्चे ने अपना आंदोलन अब आमरण अनशन में परिवर्तित कर दिया है। साथियों आमरण अनशन एवं धरने पर बैठे अपने साथियों का सम्बल बढ़ाने एवं अपने हक़ की आवाज को बल देने आप भोपाल अवश्य पंहुचे।
आपका सहयोग ही हमारी ताकत है। हम लड़ेंगे --और जीतेंगे यह विश्वास रखें।
अशोक कुमार देवराले