कमलनाथ के छिंदवाड़ा में प्रेमी युगल को कालिख पोतकर घुमाया

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मप्र का मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में एक प्रेमी युगल को मुंह पर कालिख पोतकर घुमाया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल लड़कों ने युवती के उन अंगों पर हमला कर घायल किया, जो अश्लीलता के दायरे में आते हैं। ताज्जुब इस बात का है कि इस जुलूस में युवक युवती के माता पिता भी शामिल थे। दरिंदगी की यह वारदात उस छिंदवाड़ा में हुई जिसे आधुनिक बनाने का कमलनाथ दावा किया करते हैं। 

ग्राम सिंदरई माधव में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े के मुंह पर पहले कालिख पोती गई, साथ ही उनके गले में पत्थर की माला बांध दी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर बाजों के साथ पूरे गांव में घुमाया। इतने पर भी ग्रामीण नहीं रुके और उन्होंने रस्सी से बंधी युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर गांव के 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही गांव में पुलिस की लगातार गश्त जारी है।

ग्रामीणों की मानें तो जिस प्रेमी जोड़े को सजा दी गई वो रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। गांव वालों की मानें तो लंबे समय से इन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को कई बार इस मामले में समझाइश भी दी जा चुकी थी, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। बुधवार की रात दोनों ने भागने की कोशिश की और पकड़े गए। इसके बाद ग्रामीणों को दोनों के माता-पिता ने गांव में मुंह काला कर घुमाने की अनुमति दे दी। ग्रामीणों की मानें तो प्रेमी जोड़े को दी गई सजा के बाद अब कोई भी युवक-युवती ऐसा काम करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!