अमरकंटक के प्रख्यात जालेश्वर मंदिर में तोड़फोड़

अनूपपुर। रविवार की शाम लगभग 6.00 बजे पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित लाखों हिन्दुओं के आस्था का प्रमुख केन्द्र जालेश्वर मंदिर में धार्मिक उत्पाद उत्पन्न करने के नापाक इरादे से छत्तीसगढ राज्य के ज्ञानेश्वर पुरी गुरू स्व. नरेश पुरी निवासी तवाडवरा थाना गौरेला जिला बिलासपुर छ.ग., रज्जय अग्रवाल निवासी गौरेला जिला बिलासपुर छ.ग. वा गेंदलाल यादव निवासी ग्राम जालेश्वर थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर के द्वारा 8-10 मजदूरों को साथ लेकर जालेश्वर महादेव मंदिर परिषर मे तोडफोड कर साधू संतो को व पर्यटको को गालियां देते हुये परिसर को ध्वस्त करने का प्रयास किया है। 

ज्ञात हो कि उक्त मंदिर व परिषर अमरकंटक के वार्ड क्र. 1 मे स्थित है जो मप्र शासन के नियंत्रणाधीन सार्वजनिक शासकीय संपत्ति है। उक्ताशय के लिखी शिकायत नगर पंचायत अमरकंटक के सीएमओ जीवन सिंह प्रधान ने थाना अमरकंटक को दी है। जिस पर उक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्र. 0091/16 भा.द.स. 1860 की धारा 294, 427, 34 तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 का अपराध पंजीबद्ध किया है। सूत्रों ने बताया कि इस पूरे घटना के दौरान छ.ग. की पुलिस बकायदा इनका सहयोग कर रही थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !