अब पुलिस की आंख में लगेंगे कैमरे, होगी रिकार्डिंग

हैदराबाद। हैदराबाद में दो साल पहले यातायात पुलिस अधिकारियों के लिए ‘शरीर में पहने जा सकने वाले कैमरे’ पेश करने वाली साइबराबाद यातायात पुलिस (सीटीपी) ने शुक्रवार को देश में पहली बार ‘आंख में पहने जा सकने वाले कैमरे’ पेश किए।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने यातायात पुलिस अधिकारियों के लिए इस तरह के सात कैमरे पेश किए जिनका उपयोग ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ की पहल के तहत कानून के प्रवर्तन के लिए किया जाएगा। इन कैमरों को चश्मे की तरह पहना जा सकता है और ये फ्रेम के दाहिनी ओर लगे होते हैं। इन कैमरों की खूबी है कि यातायात अधिकारी की आंख जैसे देखेगी, ये कैमरे उसी तरह तस्वीरें कैद करेंगे।

साइबराबाद पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह पहली बार है कि कोई पुलिस बल ड्यूटी पर आंख में पहने जा सकने वाले कैमरे का उपयोग कर रहा है। इनमें आडियो और वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा है और साथ ही इनमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी लगी है जो लगातार 21 घंटे तक चीजें रिकॉर्ड कर सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!