
मलेशिया के एक बड़े विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित एक शैक्षणित मॉड्यूल में भारतीय हिन्दुओं को अशुद्ध और गंदा बताया गया है। इस मॉड्यूल ने मुस्लिम-बहुल देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। यूनिवर्सिटी टेक्नोलोजी मलेशिया (UTM) की ओर से ऑनलान पोस्ट किए गए मॉड्यूल की कुछ स्लाइड्स पर विवाद खड़ा हुआ है। इन स्लाइड्स में कहा गया है कि हिन्दू शरीर पर धूल लगाने को निर्वाण प्राप्त करने की धार्मिक विधि का हिस्सा मानते हैं।
उप-शिक्षा मंत्री पी कमलनाथन द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद, विश्वविद्यालय ने कहा है कि वह इस मॉड्यूल की समीक्षा करेगा। एक फेसबुक पोस्ट में भारतीय मूल के कमलनाथन ने कहा, “मैंने अभी UTM के कुलपति से बात की है और उन्होंने गलती स्वीकार कर ली है।”
मॉड्यूल में बताए गए परिवर्तन जल्द ही कर लिए जाएंगे। मलय मेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार, अधिकारी कमलनाथन के सुझाव से पूरी तरह सहमत हैं कि ऐसी गलतियां दोहराई नहीं जानी चाहिए।