5 हजार में VIP लोगों की कॉल डिटेल

गुड़गांव। गुड़गांव पुलिस ने अपने ही आईटी विभाग में काम करने वाले एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है जो वीआईपी लोगों की कॉल डिटेल निकालकर 5 हजार में बेच देता था। इंजीनियर प्रदीप आईटी सेल में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत था। 

पुलिस विभाग के एक COMPUTER OPERATOR ने शिकायत दी थी कि CIA-6 की मेल आईडी से दो मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाने के लिए किसी ने गैर कानूनी तरीके से मोबाइल कंपनी को मेल की है। पुलिस ने यह जांच साइबर क्राइम ब्रांच को भेज दी। इस पर जब साइबर क्राइम ब्रांच ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मेल आईडी किसी दूसरे आईपी एड्रेस पर खोली गई है। इस आईपी एड्रेस को ट्रेस किया गया तो वह पुलिस की आईटी सेल में तैनात इंजीनियर प्रदीप बूरा का निकला। प्रदीप बूरा ने मेल आईडी हैक करके जनवरी 2016 से अब तक काफी लोगों की गलत तरीके से कॉल डिटेल निकलवाई थी। इसमें कई बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी शामिल थी। उसने ये डिटेल 5 हजार रुपए में बेची थी। 

बता दें कि प्रदीप आईटी सेल में बतौर इंजीनियर 2008 से कार्यरत है। पुलिस ने जब प्रदीप को GURGAON POLICE लाइन से गिरफ्तार किया तो उसके पास से लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन बरामद हुए। इनके अतिरिक्त उसके पास पुलिस का एक फर्जी पहचान पत्र भी मिला, जिसमें उसने खुद को सब इंस्पेक्टर आईटी लिखा हुआ था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!