पुलिस ने कमरा बंद करके डॉक्टर की बेटी को पीटा

इंदौर। तुकोगंज थाने में शनिवार शाम जबर्दस्त विवाद हुआ। यहां तमतमाती आई डॉक्टर की बेटी ने पहले महिला एसआई पर हाथ उठाया, उसके बाद डॉक्टर की बेटी को एक कमरे में बंद करके  पुलिस ने बुरी तरह पीटा। डॉक्टर की बेटी अपने दोस्त के खिलाफ दर्ज कराए केस में पुलिस की लापरवाही से गुस्साई थी। इसी के चलते पूरा विवाद हुआ। 

पुलिस के मुताबिक अनूप नगर निवासी डॉ. ब्रजकुमार त्रिपाठी की बेटी वसुंधरा थाने पहुंची। वह सीधे टीआई के केबिन में जाने लगी तो संतरी ने उसे रोका। इस पर वसुंधरा आपत्ति जताते हुए कैबिन में चली गई। इसी दौरान थाने में ड्यूटी पर तैनात एसआई प्रतिभा तोमर वहां आईं और उन्होंने वसुंधरा को कैबिन से बाहर निकालना चाहा। धक्का-मुक्की के बीच वसुंधरा ने एसआई पर हाथ उठा दिया। इसमें उन्हें आंखों के पास चोट लगी। हंगामा होने पर अन्य पुलिसकर्मी वहां आ गए। पुलिस ने वसुंधरा के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया।

पुलिस ने कमरा बंद करके पीटा 
घटना के बाद पुलिस ने वसुंधरा को गिरफ्तार कर कमरे में बंद किया और मारपीट की। वहीं पुलिस ने इससे इंकार किया। एसआई ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 

क्या था मामला
वसुंधरा डॉ. अर्पित जैन के मामले को लेकर थाने आई थी। वह जानना चाहती थी कि केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। उसका डॉ. अर्पित से कई बार विवाद हो चुका है, जिसमें वह दो बार केस दर्ज करा चुकी है। डॉ. अर्पित ने भी तुकोगंज थाने में वसुंधरा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों की पहले दोस्ती थी, लेकिन बाद में विवाद हो गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!