भोपाल। राजधानी में सिमी के ऑपरेशन की जानकारी जुटा रहे आईबी के सीनियर इंस्पेक्टर अजय कुमार खरे की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोलार रोड पर रविवार दोपहर कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। 45 वर्षीय अजय को आईबी ने सिमी नेटवर्क से जुड़े लोगों की पड़ताल का जिम्मा सौंपा था।
रविवार दोपहर वह त्रिलंगा स्थित घर से कोलार की रीगल रिट्रीट में निर्माणाधीन मकान का कंस्ट्रक्शन देखने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार काली कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें तत्काल सरकारी कोलार हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाहपुरा पुलिस ने मामला अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।