
जूनी इंदौर पुलिस ने गुरुवार रात अंधगति से लहराती हुई जा रही हूटर बजाती कार को रोकना चाहा, लेकिन सवार नहीं रुका तो पीछा कर भंवरकुआं चौराहे पर पकड़ लिया। कार (एमबी09 सीएन 3901) काले रंग की एक्सयूवी थी। उस पर अध्यक्ष लिखा था और हूटर भी लगा था। कार चालक ने अपना नाम अजीतसिंह पटेल पिता कैलाशसिंह पटेल सिवनी-मालवा (होशंगाबाद) बताया।
उसका कहना है कि मां होशंगाबाद जिले की मंडी अध्यक्ष है और वह इंदौर में रहता है। पुलिस रात को ही कार, कार चालक और युवती तीनों को थाने ले गई। कार चालक पर लापरवाहीपूर्वक कार चलाने का केस दर्ज किया। साथ में मिली युवती ने अपना नाम मिष्ठी दिसोजा बताया। लड़की बंगाली चौराहा इलाके में एक फ्लैट में रहती है। रात को ही जूनी इंदौर पुलिस ने महिला थाना पीसीआर को बुलवाकर लड़की से पूछताछ की। अजीत के ख़िलाफ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हे। वही कार परिवहन विभाग में केलाश सिंग पिता भगीरथ पटेल के नाम हे। पता c/o अश्विनी कुमार पाण्डे, २३७ गोयल विहार के नाम पर है।