बेलगाम पुलिस ने मंदिर तोड़ा, भगवान हिरासत में, भड़की भाजपा

अलीगढ़। सिविल लाइंस इलाके के भमोला में सुबह जमीन खाली कराने को लेकर हुए बवाल में मारी गई गाय का शव दफ़न कर अस्थायी चबूतरा बना दिया गया। इसके बाद वहीं पर मंदिर बना दिया गया। जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जता दी। जिसको लेकर शुक्रवार को फिर हंगामा हो गया। हंगामे पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चबूतरे पर बने मंदिर को तोड़ दिया गया और भगवान की मूर्तियों को इंस्पेक्टर उठा कर ले गए।

गौरतलब है कि सिविल लाइंस इलाके के भमोला में गुरुवार सुबह जमीन खाली कराने को लेकर बवाल हो गया। एएमयू की टीम पूरे लाव-लश्कर के साथ जमीन से कब्जा हटाने पहुंची थी। जिसका लोगों ने विरोध किया। वहीं टीम पर पथराव का भी आरोप है। एएमयू टीम पर जेसीबी से गाय को मारने व दो पशुओं को गायब करने का भी आरोप है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गाय की मौत का कारण करंट से बताया गया है। महापौर ने जेसीबी व ट्रैक्टर को मौके से पकड़कर थाने भिजवा दिया। 

नहीं होने देंगे आस्था से खिलवाड़
वहीं मामले पर युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज शर्मा का कहना है कि जगह चाहे नगर निगम की हो या अमुवि की शुक्रवार को हुए बबाल में मारी गयी गाय को जिला प्रशासन ने दफनाया था। गाय जिस स्थान पर दफनाई गयी, उस स्थान पर स्थानीय लोगों ने चबूतरा बना उस पर मूर्तियां लगा दिया है। ताकि मृत गाय पर कोई गन्दगी या आवारा पशुओं के आलावा व्यक्तियों के पैर न पड़े। क्योंकि गाय से हिन्दू आस्था जुड़ी है। इसलिए उस जगह को थोड़ा ऊंचा किया गया था लेकिन उसे तोड़ दिया गया, जो गलत है। गाय के शव को प्रशासन ने दफ़न कराया है। इसलिए इसकी सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। चाहे चबूतरा बनाकर या बाड़ा बनाकर।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!