सागर में ट्यूबवैल की बोरिंग से निकल रहीं हैं 50 फीट ऊंची आग की लपटें

सागर। मंडीबामौरा के पास कुरवाई तहसील के तहत आने वाले साकरोड गांव के एक खेत में ट्यूबवैल बोरिंग से आग की लपटें निकल रही हैं। आज तीसरा दिन है, शुक्रवार को भी यहां पुलिस की सख्त पहरा रहा, ताकि कोई हादसा न हो। यह मामला बुधवार रात सामने आया था। तब से यहां यही स्थिति है। 

मंडीबामौरा निवासी राजकुमार पिता ग्याप्रसाद साहू साकरोड गांव के खेत में बुधवार की रात बोरिंग करा रहे थे। 410 फीट गहराई पर बोर से आग की लपटें उठने लगीं, जो करीब 50 फीट ऊंची जा रही थी। मशीन चलाने वाला जब तक कुछ समझ पाता आग बढ़ने लगी तो कर्मचारी मशीन छोड़कर भाग गए।

गुरुवार की सुबह 11.15 बजे मौके पर मौजूद कुरवाई के नायब तहसीलदार चंद्रकुमार ताम्रकार ने बताया सूचना मिली कि बोर से आग निकल रही है। स्पॉट पर पहुंचे और देखा तो बीना, कुरवाई तहसील से फायर लॉरी बुलवाई गई। 4-5 फायर लॉरी पानी डालने के बाद भी आग नहीं बुझी।

नायब तहसीलदार ताम्रकार ने बताया कि मंडीबामौरा में बाजार का दिन होने के कारण भीड़ अधिक थी। आग की सूचना मिलते ही भीड़ बड़ने लगी। भीड़ को काबू करने के लिए बोर के चारों ओर बेरीकेड्स लगाकर भीड़ को रोका गया।

बुंदेलखंड में गैस का भंडार
सागर यूनिवर्सिटी के भू-गर्भशास्त्री डॉ. एके शांडिल्य का कहना है बुंदेलखंड की जमीन के नीचे कई जगह ज्वलनशील गैस के भंडार है। इस तरह की घटनाएं सागर सहित चारों जिलों में जहां-तहां हो चुकी हैं। मंडीबामौरा में तापमान के आधार पर गैस का निकलना हो सकता है। गैस कौन सी है, कितनी है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!