जयपुर। मॉडल और बिग बॉस-5 की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा ने जयपुर में 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। पूजा यहां अपने टीवी लाइफ स्टाइल शो ' अभी तो पार्टी शुरू हुई है' की शूटिंग और प्रमोशन के लिए आईं थीं। इसी दौरान कथित तौर पर यह घटना हुई। बुधवार को पूजा मिश्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए। पूजा के बयान सीलबंद लिफाफे में लिए गए है।
पूजा मिश्रा 10 जून को जयपुर में अपने टीवी लाइफस्टाइल शो 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' की शूटिंग और प्रमोशन के लिए आईं थीं। पूजा ने जयपुर के ही तीन वीडियोग्राफर को हायर किया। इनके नाम मोसिम, सुहान और हरीश थे। तीनों लोगों को आठ हजार रुपए हर रोज पेमेंट देना तय हुआ। शूटिंग के बाद पूजा ने तीनों को होटल ग्रैंड उनियारा में पार्टी दी। पूजा का आरोप है कि डिनर के बाद तीनों आरोपियों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर गैंग रेप किया। पूजा ने कहा है कि सुबह होश आने पर उन्होंने केस दर्ज कराया।