ब्रिटेन। विपक्षी लेबर पार्टी की 41 वर्षीय महिला सांसद जो कॉक्स पर उत्तरी इंग्लैंड स्थित उनके संसदीय क्षेत्र में गोली और चाकू से हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो गयी। यह घटना ब्रिटेन के यूरोपीय संघ सदस्यता पर महत्वपूर्ण जनमत संग्रह से पहले हुई है। हमलावर सांसद पर हमला करने से पहले दो बार चिल्लाया ब्रिटेन के हित को उपर रखो।
लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रही थीं जहां एक कहा सुनी के बाद कथित रूप से यह हमला हुआ। बीबीसी की खबर के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने हमलावर को कम से कम दो बार ब्रिटेन के हित को उपर रखो चिल्लाते सुना।
हमले के बाद सांसद को लीडस जनरल इनफर्मेरी लाया गया। हमले में एक और व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज किया जा रहा है। वह गंभीर रूप से घायल नहीं है। उसकी उम्र 70-80 साल के बीच है।
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि जो कॉक्स ने आज हुए हमले के बाद दम तोड़ दिया। प्रवक्ता ने कहा, हम इलाके में उस दौरान मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों से आगे आने और जांच में हमारी मदद करने की अपील करते हैं।