भाई के साथ लिव इन रिलेशन में थी, टूटा तो हत्या कर दी

भोपाल। प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने रविवार सुबह चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका को संदेह था कि प्रेमी का किसी और लड़की से भी संबंध है। प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने खुद को मारने की भी कई कोशिश की। दोनों एक साल लिव इन रिलेशन में भी रह चुके थे और इनके बीच भाई-बहन का रिश्ता भी था। मामला राजधानी के साकेत नगर इलाके का है। 

हत्या के लिए ऑनलाइन मंगाया था चाकू...
आरोपी युवती योगेश्वरी ने पुलिस को बताया कि, शनिवार रात को विभाष की हत्या के इरादे से ही वह उसके घर गई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने चाकू ऑनलाइन खरीदा था, जिसे लेकर उसके घर गई थी। रातभर दोनों में जमकर बहस हुई, योगेश्वरी ने कई बार विभाष को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

एक साल लिव-इन में रहे दोनों
पुलिस पूछताछ में योगेश्वरी ने बताया कि, साल 2007 से विभाष और मेरे बीच प्रेम संबंध थे। एक साल तक हम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे, इसके बाद हम दोनों अलग-अलग रहने लगे। पिछले कुछ दिनों से विभाष का व्यवहार मेरे प्रति बदल गया था। मुझे शक हो गया था कि उसका किसी और लड़की के साथ भी संबंध है।

हत्या के बाद मैंने तीन बार की जान देने की कोशिश
योगेश्वरी ने पुलिस को बताया कि, सुबह सात बजे जब विभाष गहरी नींद में था, तभी उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी हत्या के बाद योगेश्वरी ने खुद तीन बार जान देने की कोशिश की। पहले चाकू खुद पर चाकू मारने की कोशिश की। फिर कैरोसिन डालकर खुद को आग लगाना चाहा। इसके बाद पिपलानी के पास एक कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसमें भी चार फीट ही पानी था।

पुलिस से पूछती रही, मुझे फांसी कैसे होगी
एसपी अंशुमान सिंह ने बताया कि आरोपी युवती घटना के बाद बदहवास हो गई थी। पूछताछ के दौरान बार-बार वह यही पूछ रही थी कि मुझे फांसी कैसे होगी? उन्होंने बताया कि लड़की खुद को मारने पर आमादा थी, बड़ी मुश्किल से उससे पूछताछ हाे सकी।

यह है पूरा मामला
भोपाल के साकेत नगर में विभाष अपनी बहन के साथ किराये के मकान में रहता था। उसकी प्रेमिका योगेश्वरी पास में अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। योगेश्वरी को पता चला कि विभाष के संबंध किसी अन्य लड़की के साथ भी हैं। इससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। शनिवार रात योगेश्वरी विभाष के घर आई थी। रात में दोनों साथ ही थे। विवाद दोनों के बीच बढ़ गया तो सुबह योगेश्वरी ने विभाष की सीने पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। चाकू वह अपने घर से लेकर आई थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!