घाटीगांव पुलिस ने किया नेशनल हाईवे लूटकांड का पर्दाफाश

भोपाल। दिनांक 06.06.16 को रात्रि 08.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर ट्रक क्रं. आर.जे 11 जीए 6504 जिसमें खड़ी तुअर दाल भरी हुई थी, उसे अकोला महाराष्ट्र से दिल्ली के लिये ले जाते समय एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों के द्वारा ओवरटेक कर अपने आपको फायनेंस वाले बताकर ट्रक ड्रायवर व क्लीनर को कटटे की नोक पर सिमिरिया टांका थाना घाटीगांव के समीप ट्रक से उतार लिया। 

बदमाशों ने लगभग 250 क्विंटल कीमत 22 लाख खडी तुअर दाल एवं ट्रक कीमती 07 लाख रूपये का कुल 29 लाख रूपये का माल लूट लिया तथा कार में सवार बदमाश भरे हुये ट्रक को अपनी कार के साथ ग्वालियर की ओर लेकर भाग गये। दो बदमाशों के द्वारा ड्रायवर व क्लीनर को घटना स्थल के समीप के जंगल में डरा-धमकाकर कटटे की नोक पर अवैध निरोध में रखा। बदमाशों द्वारा ड्रायवर व क्लीनर को पुलिस में रिपोर्ट न करने की धमकी देकर दिनांक 07.06.16 को सुबह छोड़ा। 

ट्रक ड्रायवर नीरज गोस्वामी की सूचना पर थाना घाटीगांव में अप.क्र. 55/16 धारा 392,341 ताहि 11,13 म.प्र डकैती अधि0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित होने से काफी संवेदनशील थी। घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं सम्पूर्ण प्रकरण की मॉनीटरिंग की गयी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक देहात, श्री योगेश्वर शर्मा, एसडीओपी घाटीगांव श्री यूके दीक्षित तथा थाना प्रभारी घाटीगांव रमेश शाक्य को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने एवं पतारसी करने के निर्देश दिये। इस लूट में बरामदगी करने के लिये पुलिस के द्वारा स्थानीय एवं अन्य प्रांतों में टीमें भेजकर लगातार प्रयास किये गये। इस घटना की सुरागरसी एवं बरामदगी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 10,000/-रूपये की इनाम भी घोषित किया है। 

इन्ही प्रयासों के बीच दिनांक 23.06.16 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र को ठोस सूचना मिलने पर अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम के संचालन का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) घाटीगांव को सौपां गया। टीम के लीडर थाना प्रभारी घाटीगांव रमेश शाक्य के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की मदद से प्रकरण के एक आरोपी अविनाश पुत्र मुरारीलाल शर्मा उम्र 30 साल नि0 लुहारी थाना कोतवाली धौलपुर (राजस्थान)को धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास अभिरक्षा में लिया गया व राष्ट्रीय राजमार्ग से लूटा गया मशरूका 235 क्विंटल खडी तुअर दाल 20,60,000/- रूपये, ट्रक को अनुसंधान के अन्तर्गत धौलपुर से जप्त किया गया। इस प्रकार कुल मशरूका 27,60,000/-रूपये की बरामदगी किये जाने की सफलता ग्वालियर पुलिस को मिली है। प्रकरण के अन्य आरोपी वीरेन्द्र शर्मा, अनिल ठाकुर सहित अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिर0 के प्रयास किये जा रहे है। इन आरोपियों के मिलने पर अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने व प्रकरण का शेष मशरूका बरामद होने की संभावना है। 

ग्वालियर पुलिस को मिली इस सफलता के लिये अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  घाटीगावं को प्रशंसा पत्र, थाना प्रभारी घाटीगांव रमेश शाक्य एवं उनकी टीम के सदस्य उनि कैलाश शर्मा, आरक्षकगण सुदीप पाण्डेय, जल सिंह सिकरवार, रामवरण रावत, सुरेन्द्र सिंह कौरव, राजेन्द्र शर्मा, नवलगिरि, निहाल सिंह बघेल को नगद इनाम से पुरूष्कृत करने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा घोषणा की गयी है। फरियादी ने भी पुलिस टीम को बधाई देकर वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से इनाम देने की पहल की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!