भोपाल। मध्यप्रदेश में विमानन विभाग की लापरवाही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के लिए खतरे का सबब बन सकती है। 9 जून चटके पंख के प्लेन में मुख्यमंत्री शिवराज के उड़ान भरने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि तकनीक रूप से बिगड़े विमान में मुख्यमंत्री, मंत्री और वीआईपी लोग उड़ान भरते रहे। ये खुलासा डीजीसीए की उस रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें डीजीसीए ने मध्यप्रदेश एविएशन को नोटिस भेज जवाब मांगा है।
डीजीसीए की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज ने बिगड़े प्लेन में कई बार सफर किया है। अब सुरक्षा में बड़ी चूक का खुलासा हुआ है तो इसे लेकर अब विभागों में हड़कंप मच गया है। विमानन विभाग जिस मुख्य अभियंता संजय खुराना के जिम्मे है, उनकी नियुक्ति ही विवादों में है। सिर्फ नियुक्ति ही नहीं बल्कि प्लेन का पार्टस खरीदे जाने के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप है।