
बताया जा रहा है कि, सीबीआई ने परासिया के कोयला ठकेदार, शिवपुरी खदान प्रबंधक, सब एरिया मेनेजर और सर्वेयर के यहां छापेमारी की कार्रवाई की है। इनके यहां टीम ने शिवपुरी खदान से संबंधित सभी कागजों को जब्त करते हुए जांच की।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने उन तमाम दस्तावेजों को सील कर दिया है जो शिवपुरी खदान से संबंधित थे। सभी दस्तावेज देखने के बाद इन कागजों को अधिकारी अपने साथ ले गए हैं। छापे की कार्रवाई करने वाली सीबीआई की इस टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे।