राहुल गांधी कहां, कैसे और कितने दिन में चार्ज होते हैं: भाजपा नेता का विवादित बयान

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सिसौदिया ने विवादास्पद बयान जारी किया है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, राहुल गांधी विदेश यात्रा पर कहां गए हैं, यह पता बताने वाले को वे अपनी जेब से एक लाख रुपए देंगे।

सिसौदिया ने गुरुवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा है कि, कुछ माह पूर्व भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे, तब कांग्रेसजन कह रहे थे कि राहुल गांधी चिंतन करने गए हैं। वहां से एनर्जी प्राप्त करके आएंगे लेकिन बाद में मालूम चला कि राहुल गांधी थाइलैंड, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर गए थे, वहां से चार्ज होकर आए थे।

सिसौदिया ने अपने बयान के दूसरे हिस्से में लिखा, अब कांग्रेसजन मानते हैं कि राहुल गांधी की ऊर्जा कम हो रही है। वे पुन: चार्ज होने गए हैं। वे कहां गए हैं, किससे मिलने गए, कैसे चार्ज होते हैं और कितने दिन में चार्ज होते हैं, यह देश जानना चाहता है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेसजन या देश का कोई भी नागरिक राहुल गांधी का पता बताएगा, उसे मैं व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपए दूंगा।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!