Bhind B.ed Exam: 13 में से 8 छात्र नकल करते मिले

Bhopal Samachar
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में सोमवार को पटेल कॉलेज गोरमी भिंड परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल पकड़ी गई। जेयू का उड़नदस्ता जब वहां पहुंचा तो कुल 13 में से 8 छात्रों को नकल सामग्री के साथ दबोच लिया। उड़नदस्ते ने यह रिपोर्ट जेयू प्रशासन को सौंप दी है। सामूहिक नकल का यह दूसरा मामला है। पहले पेपर में दतिया के इंदरगढ़ में सामूहिक नकल पकड़ी गई थी।

सोमवार को सुबह 8 बजे से बीए समाजशास्त्र की परीक्षा थी। जेयू ने भिंड में उड़नदस्ता भेजा। उसमें प्रो.एनएस चौहान, मनोज शर्मा व कृष्णा गुप्ता शामिल थे। यह दल जब पटेल कॉलेज पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। छात्रों ने नकल सामग्री फेंकना शुरू कर दिया। उड़नदस्ते ने दौड़ लगाकर छात्रों को पकड़ना शुरू कर दिया। इसमें 8 छात्रों को गाइड व पर्चियों के साथ पकड़ा गया। शेष 5 छात्र नकल फेंकने में सफल हो गए। उड़नदस्तों को उनसे नकल सामग्री नहीं मिली।

दल के सदस्यों ने 8 छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज कर लिया। यह दल जब तक दूसरे कॉलेजों में पहुंचता तब तक वहां सूचना पहुंच चुकी थी। इसलिए दूसरे कॉलेजों में इस तरह के हालात नहीं मिले। उल्लेखनीय है कि नकल के लिए अंचल के कुछ कॉलेज बदनाम हैं इसलिए जेयू उड़नदस्ते ने ऐसे कॉलेजों को ही टारगेट पर लिया है। दो दिन पहले परीक्षा शुरू हुई थी। पहले ही दिन इंदरगढ़ में सामूहिक नकल मिली थी। इंदरगढ़ कॉलेज में 16 नकलची पकड़े गए थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!