शिवपुरी में अध्यापकों ने दिया धरना 8 जून का निकालेंगे गणना पत्रक की अर्थी

शिवपुरी। अध्यापकों को जारी छठवें वेतनमान के गणना पत्रक का बहिष्कार कर संयुक्त मोर्चा ने अपने आंदोलन के क्रम में डीईओ कार्यालय के सामने धरना दिया जो भोपाल जाने तक जारी रहेगा। संयुक्त मोर्चा ने भोपाल जाने की व्यापक रणनीति तैयार कर गणना पत्रक की अर्थी निकालने का भी निर्णय लिया। जिसकी तैयारी संघ के पदाधिकारियों ने शुरू कर दी है।

संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, गोविन्द अवस्थी, प्रदीप अवस्थी, संजय भार्गव, अरविन्द सरैया, मनीष वैरागी ने संयुक्त रूप बताया कि अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने अपने आंदोलन व मांगों के समर्थन में डीईओ कार्यालय के सामने धरना दिया तथा धर्मेन्द्र रघुवंशी, गोविन्द अवस्थी, स्नेह रघुवंशी, भाई राजा करारे व बृजेन्द्र भार्गव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। अध्यापकों का यह धरना भोपाल जाने तक जारी रहेगा। 

संयुक्त मोर्चा द्वारा 08 जून को गणना पत्रक की अर्थी निकालने का भी निर्णय लिया है। तथा 09 जून को अध्यापक भारी संख्या में शिवपुरी से भोपाल नीलम पार्क के लिये कूच कर जंगी प्रदर्शन में भाग लेंगे। धरना प्रदर्शन एवं अर्थी रैली में अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में बीना गोलिया, राजबिहारी शर्मा, रवीन्द्र द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण कुषवाह, प्रदीप नरवरिया, मनमोहन जाटव, सतीष शर्मा, राजेष सिंह दांगी, रामसेवक वर्मा, नासिर खांन, वलराम त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कबीर, भागीरथ कुषवाह, मुरारी जाटव, महेन्द्र कुमार शाक्य, राजेष कुमार त्यागी, अनिल त्यागी, विजय साहू, अतुल जैन, प्रहलाद रघुवंषी, देवेन्द्र कुमार उचाडि़या, धनीराम जाटव, राजेष सैन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। 
आज क्रमिक भूख हड़ताल पर संजय भार्गव, प्रदीप नरवरिया, राजबिहारी शर्मा, मनमोहन जाटव, लक्ष्मीनारायण कुषवाह, वल्लभ आदिवासी आदि बैठ कर आंदोलन का बल देंगे। पिछोर में भी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित अध्यापकों ने संयुक्म मोर्चा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 

अध्यापकों के इस आंदोलन को दुर्गा प्रसाद ग्वाल जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, राजेन्द्र पिपलौदा जिलाध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस ने धरना स्थल पर पहुॅचकर अपना समर्थन दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!