
मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि जवाहरबाग कांड में कुल 25 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 19 लोगों की मौत के सैम्पल डीएनए जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह मामला शुरू से आखरी तक किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। बिना शिनाख्त कराए रामवृक्ष यादव को मृत घोषित कर दिया गया, अब 19 लोगों की मौत का कारण ही संदिग्ध हो गया।
इधर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया है। भाजपा एवं विपक्षी दल इस मामले में लगातार यूपी की सपा सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि रामवृक्ष यादव को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था और इसी के चलते उसने पुलिस पर हमला किया था।