भोपाल। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2016 (नाटा) के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक चलेगा। इस बार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है। आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 1250 रुपए फीस जमा करना होगी। आवेदन www.nata.in की वेबसाइट से किए जा सकते हैं।
इस TEST को पास करने के बाद IIT, NIT, सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। जिन स्टूडेंट्स की डिजाइनिंग, स्केचिंग और पेंटिंग जैसी विधा में रुचि है, वे इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए पिछले सालों के पेपर्स देख सकते हैं। वेबसाइट से इसका इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड किया जा सकता है।