मप्र में शुरू हुआ पुलिसकर्मियों का आॅनड्यूटी आंदोलन

भोपाल। मप्र पुलिस के हजारों पुलिसकर्मी इस आंदोलन में कूद पड़े हैं। वो 24 घंटे आॅनड्यूटी हैं। उन्होंने काम बंद नहीं किया है परंतु आंदोलन में शामिल भी हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर को ब्लेक कर दिया है। यह उनका विरोध जताने का अपना तरीका है। इस आंदोलन की शुरूआत बुरहानपुर के एक सिपाही सूरजसिंह चुंडावत ने की जिसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

बुरहानपुर में पदस्थ व नीमच निवासी कांस्टेबल सूरजसिंह चुंडावत ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा था- ‘मुझे 16500 रुपए वेतन मिलता है। इसमें से 3000 रुपए मकान किराया, 2000 से 3000 रुपए पेट्रोल खर्च, 2500 रुपए खाने के, 1500 से 2000 रुपए अन्य खर्च है। मुश्किल से पांच से छह हजार रुपए बचते हैं। इतने कम रुपयों में घर चलाना मुश्किल है। इतनी तनख्वाह तो कीजिए कि घर चला सकूं या फिर ड्यूटी टाइम 18 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दीजिए।’ 

काम बंद नहीं किया
पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद चुंडावत को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह खबर भी वायरल हुई तो प्रदेशभर के कांस्टेबल ने चुंडावत के समर्थन में अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में फोटो की जगह ब्लैक बैकग्राउंड वाला लोगो लगा दिया। इस बारे में मंदसौर जिले के एक कांस्टेबल ने कहा- ‘हम विरोध नहीं कर रहे, बल्कि अपनी सीमा में रहकर अपने साथी का समर्थन कर रहे हैं। उसने हमारी आवाज उठाई।’ 

यह अनुशासनहीनता नहीं
सवाल उठ रहा है कि पुलिसकर्मी इस तरह से विरोध या समर्थन कर सकते हैं? पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा कहते हैं ‘इसे लेकर पुलिस रेग्यूलेशन एक्ट में कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए इसे अनुशासनहीनता माने या न माने। यह सवाल वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी बड़ा है। पुलिसकर्मियों की सुविधाओं की बात है, हम पूरा ख्याल रखते हैं।’ 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!