MPPSC: परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभाग के कुल 255 पद के लिये राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 प्रदेश के 51 जिले के 440 केन्द्र पर 31 मई को होगी। परीक्षा में एक लाख 92 हजार 73 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

आयोग ने परीक्षार्थियों को बताया है कि परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिये परीक्षा-कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल या सेण्डिल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढँककर परीक्षा-कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा-कक्ष में एसेसरीज जैसे- बालों को बाँधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बेण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी वर्जित रहेगी।

सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बँधे धागे/कलावा/रक्षा-सूत्र आदि का बारीकी से परीक्षण कर परिवीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने से पूर्व तलाशी ली जायेगी। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्क्यूलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री और वर्जित वस्तुएँ लेकर परीक्षा-कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिये परीक्षा-केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों से उक्त सामग्री प्राप्त कर सुरक्षित रखने की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!