
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर स्थित शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. एसपी वर्मा पर रानी वर्मा नामक महिला मरीज ने छेड़खानी के आरोप लगाए। रानी वर्मा का कहना है कि जब वह इलाज कराने डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने उसके साथ बदसलूकी की। यही नहीं डॉक्टर ने मरीज महिला के कपड़े भी फाड़ दिए।
जब रानी वर्मा ने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी तो उसके दो भाई महेन्द्र वर्मा और सुरेन्द्र वर्मा ने मिलकर डॉक्टर के साथ अस्पताल में ही मारपीट कर दी। इस संबंध में हबीबगंज पुलिस स्टॉफ का कहना है कि ऐसा कोई भी प्रकरण थाने में दर्ज नहीं हुआ है।