आसाराम ने बताया: इसलिए मेरी तबीयत और बिगड़ जाती है

राजस्थान। अपने ही आश्रम की नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम के मामले में बुधवार को राजस्थान के जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आसाराम को व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान आसाराम ने कहा कि रास्ते में गाड़ी जम्प करती है, जिससे मेरी तबीयत और बिगड़ रही है। ड्राइवर को गाड़ी सही चलाने के लिए बोलो।

कोर्ट से बाहर निकलते समय जब आसाराम से पूछा गया कि अनुसंधान अधिकारी को मारने की धमकी दी गई है, तो आसाराम ने कहा कि सब बकवास है। ऐसा कुछ नहीं है। कोई कुछ भी बोले तो मैं क्या करूंं। मामले की अनुसंधान अधिकारी चंचल मिश्रा से बुधवार को कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने जिरह की। जिरह के दौरान अधिवक्ताओं ने पूछा कि जब एफआईआर में बताया गया था कि पीड़िता को भूत-प्रेत का इलाज करने के लिए आसाराम ने बुलाया था तो मामला दर्ज होने के बाद फिर पुलिस ने आज तक उसका उपचार क्यों नहीं करवाया।

वहीं मामले में सब इंस्पेक्टर मुक्ता पारीक से भी जिरह की गई। मुक्ता पारीक से अधिवक्ताओं ने जिरह के दौरान पूछा कि मालखाने के रजिस्टर में हेराफेरी की गई, काटछांट कर दो-दो बार एन्ट्री की गई है तो मुक्ता पारीक ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि मालखाने के रजिस्टर में हेराफेरी की गई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!