
एंबुलैंस के कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की प्रबंधन से मांग कर रहे हैं। कुछ समय पहले भी इन कर्मचारियों ने काम बंद कर इस मांग को मनवाने का प्रयास किया था लेकिन तब आश्वासन के बाद वे काम पर लौट आए थे।
इस बार भी कर्मचारियों ने प्रबंधन से बातचीत की थी। मगर कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण आज शाम को शहर में हाइवे और विभिन्न स्थानों पर आपातकालीन सेवा के लिए खड़ी रहने वाली 108 एंबुलैंस वाहन हमीदिया अस्पताल में खड़ी कर उनमें काम करने वाले कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।