
शाह ने कहा विरोधी लगातार नकारात्मक प्रचार करते रहे लेकिन हम काम करते रहे। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन पर शाह ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है।उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ना उत्साहित करने वाला है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि जनता ने उन्हें रास्ता दिखाया है। शाह ने कहा कि "हमने कांग्रेस मुक्त का नारा दिया था, इस दिशा में हम दो कदम और आगे बढ़े हैं"। उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम 2019 की बुनियाद हैं।साथ ही शाह ने कहा कि 2019 चे चुनाव में हम अपने काम के आधार पर जनता के बीच जाएंगे।