इस्लामी लिबास पहनने वाली छात्रा को स्कूल से निकाला

लंदन। फ्रांस में कैथोलिक से इस्लाम स्वीकार करने वाली 16 साल की लड़की को लंबी स्कर्ट पहनने की वजह से स्कूल में आने से प्रतिबंधित कर दिया गया और प्रधानाध्यपक ने इसे ‘दिखावटी धार्मिक प्रतीक’ करार दिया। समाचार पत्र ‘नूवेल ओब्स’ ने खबर दी है कि फ्रांस की मुस्लिम महिलाओं के बीच जो स्कर्ट मशहूर है वो घुटनों से नीचे तक होती है।

पेरिस के उपनगरीय इलाके में स्थित सेने एत मार्ने स्कूल के प्रधानाध्यपक ने कहा कि इस लड़की ने जो स्कर्ट पहनी थी उससे उसका धार्मिक जुड़ाव दिखता है जिसे फ्रांस के स्कूलों द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। स्कूलों में धर्मनिरपेक्षता से जुड़े साल 2004 के कानून के अनुसार शिक्षण प्रतिष्ठानों में नकाब, यहूदी पोशाक और लंबा ईसाई क्रॉस पहनने पर रोक है, लेकिन ‘विचारशील धार्मिक प्रतीकों’ की इजाजत होती है।

‘द लोकल फ्रांस’ की खबर के अनुसार इस लड़की की मां ने स्कूल प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। बच्ची के माता-पिता की स्कूल प्रशासन के साथ बैठक होने वाली है जिसमें इस विवाद का निवारण होना है। इस लड़की की मां ने कहा, 'हां, मेरी बेटी ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है। मैंने हमेशा उसकी पसंद का समर्थन किया है। इस साल की शुरुआत में मैंने उसे नकाब पहनने की इजाजत दे दी। वह स्कूल जाने के लिए लंबी ड्रेस पहनती है।'
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!