इंदौर में स्क्रेप व्यापारी की चाकुओं से गोदकर हत्या

इंदौर। शहर के भमोरी इलाके में बदमाशों ने एक स्क्रेप व्यापारी की सरेराह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आसानी से फरार हो गए। बताया गया है कि आरोपी लंबे समय से युवक को हत्या की धमकियां दे रहे थे। इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी परंतु आरोपियों के इरादे नहीं बदले और उन्होंने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया। 

एडिशनल एसपी राकेश सिंह के मुताबिक, हत्या की यह सनसनीखेज वारदात शहर के भमोरी इलाके की है। जहां मोहम्मद निजाम की पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

निजाम अपनी बाइक पर भमोरी से घर की और जा रहा था, तभी सद्‌दाम और इमरान ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि, कृष्णबाग कॉलोनी के रहने वाला निजाम स्क्रेप का काम करता था।निजाम ने आरोपी सद्दाम से ब्याज पर रुपए ले रखे थे। इसको लेकर निजाम पर पहले भी हमला हो चुका था।

पुलिस में शिकायत के बाद भी आरोपी धमकी देते थे। बताया जा रहा है की हत्या के कुछ घंटे पहले भी आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकियां दी थीं। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। हत्या के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सभी आरोपियों में से प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा कर दी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!