भोपाल। इंदिरा गांधी की कृपा से मप्र की राजनीति में शामिल हुए कमलनाथ यूं तो कभी बहुत आकर्षक भाषण नहीं देते। किसी को घेरने या पटकने के रिकार्ड भी कमलनाथ के नाम दर्ज नहीं हैं परंतु परफेक्शन उनकी पहचान रही है। इन दिनों वो सबकुछ छोड़कर एक विशेष अनुसंधान में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही वो बड़ा खुलासा करने वाले हैं। यह बड़ा खुलासा शिवराज को टारगेट करेगा या मोदी को, आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।
केंद्रीय मंत्री रह चुके कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं लेकिन लंबे समय से चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही वह खुलासा करने वाले हैं। बस इंतजार है तो केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने और कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे में बदलाव का।
कमलनाथ संसद के सत्र में भी कम ही शिरकत कर रहे हैं और मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन उनकी चुप्पी से कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है। आखिर कमलनाथ चुप क्यों है इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।
छिदवाड़ा से सांसद कमलनाथ नवीं बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन लोकसभा में कांग्रेस की ओर से कोई बड़ी जिम्मेवारी नहीं मिली। कई मंत्रालयों का कमलनाथ को अनुभव भी है। ऐसे में उनकी चुप्पी खोलने को लेकर सरकार के लोग भी आशंकित हैं वहीं कांग्रेस नेताओं की भी बेचैनी बढ़ी हुई है कि आखिर क्या खुलासा करने वाले हैं।