
बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल शनिवार को इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। वे यहां सिंहस्थ में क्षिप्रा स्नान करने उज्जैन आई थीं। उन्हें 1 बजे की फ्लाइट से मुंबई रवाना होना था। तभी उन्हें पता चला कि सीएम शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में हैं। उन्होंने अपने सेक्रेटरी से उनसे मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए मिलवाने की व्यवस्था करवाने को कहा। सेक्रेटरी ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट से बात की तो उन्हें कहा गया कि चूंकि आज पीएम इंदौर आ रहे हैं। इसलिए एसपीजी की लिस्ट में शामिल लोगों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति वीआईपी लाउंज में नहीं जा सकता।
इस पर उनके सेक्रेटरी ने सीएम तक उनका मैसेज पहुंचाने की बात कही और अनुराधा पौडवाल को पूरी बात बताई। ये सुनकर अनुराधा खुद गेट के पास पहुंची और सुरक्षाकर्मियों को अपनी पहचान बताते हुए भीतर जाने का अनुरोध किया। सुरक्षाकर्मियों ने पीएम की विजिट का हवाला देते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा। अनुराधा के रिक्वेस्ट करने पर एक आलाधिकारी ने उन्हें मेनगेट से अंदर आने की अनुमति दे दी, लेकिन लाउंज के भीतर जाने से मना कर दिया।
इस पर अनुराधा ने एक कुर्सी बुलवाई और वीआईपी लाउंज के बाहर गेट पर कुर्सी लगाकर बैठ गईं। काफी देर इंतज़ार के बाद भी जब सीएम उनसे मिलने नहीं आए तो वे वहां से चली गईं और मुंबई रवाना हो गईं। अनुराधा के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्य भी थे।