
यदि डीईओ आॅफिस यहाँ पदस्थ दोनो वरिष्ठ अध्यापको को बिना नियम के और जबरन विभागीय प्रशिक्षण पर न भेजता तो निश्चित रुप से शाला के परिणाम 100% आते। ये कहना है शाला मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु.अमृता राय का जिनके कला संकाय मे 85% अंक सभी विषयों मे विशेष योग्यता अर्जित की है।
इस उपलब्धि पर शाला के जिला अध्यापक प्रमुख एसपी त्यागी ने तत्काल 500रू .की राशि प्रोत्साहन स्वरुप प्राचार्य शुक्ला, समाजसेवी किसन सोनी, सूर्यकांत दिवगैया के द्वारा पीठ थप थपाकर शाबाशी देकर होनहार छात्रा को प्रदान कराइ और शाला परिवार ने कन्या के उज्ज्वल शैक्षणिक जीवन की कामना की।