राजस्थान में कलेक्टर/एसपी को स्कूल प्रिंसिपल बनाने के आदेश

जयपुर/झुंझुनूं। शिक्षा विभाग की पदोन्नति सूची में इस कदर लापरवाही बरती गई है कि वर्षों पहले विभाग छोड़कर जा चुके आईएएस-आईपीएस और आरएएस अफसरों को भी प्रिंसिपल पद पर प्रमोट कर दिया गया है। कई मृत व्याख्याताओं को भी पदोन्नति दी गई है। दो दिन पहले जारी सूची के 2068 में से करीब 180 नाम गलत हैं। 

  • प्रमोशन लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम
  • झालावाड़ कलेक्टर जितेन्द्र सोनी। 
  • जयपुर में एसपी व असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की ट्रेनी प्रीति चंद्रा। 
  • चूरू एडीएम राजपाल। 
  • कई साल पहले ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले वीरेंद्र सिंह।
  • कॉलेज व्याख्याता बन चुकी मीना रानी। 
  • कॉलेज प्रफोसर सुरेश जाट। 
  • सांवतसिंह पहले ही प्रिंसिपल हैं, उन्हें फिर से प्रिंसिपल बना दिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!