
शुरूआत में लगा कि कुसम महदेले सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहीं हैं परंतु जब घटनाक्रम पर फोकस किया तो मामला कुछ और ही था।
शिवपुरी में बुधवार को कुसुम महदेले और यशोधरा राजे सिंधिया जिला योजना समिति की मीटिंग में आई थीं। मीटिंग के बाद जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट को देखने के लिए दोनों मंत्री पहुंची। यूनिट के अंदर जाने से पहले सभी ने अपने चप्पल-जूते उतार दिए। बाहर आकर कुसुम महदेले कुर्सी पर बैठकर चप्पल पहनने लगीं। यशोधरा ने तुरंत कंधे पर ऐसे हाथ रख दिया, जैसे वह आशीर्वाद देते हुए कह रही हों, ‘खुश ऱहो’। चप्पल पहनने के बाद मंत्री महदेले वापस चली गईं, किसी ने कुछ प्रतिक्रिया भी व्यक्त नहीं की।