
विदिशा निवासी 21 वर्षीय सोनम बंसल की करीब तीन साल पहले उपांत कॉलोनी के पास स्थित झुग्गी में रहने वाले नीरज से पहचान हुई थी। दोनों दोस्त बन गए। टीआई रविंद्र यादव के मुताबिक रविवार को नीरज उसे विदिशा से घुमाने के लिए भोपाल ले आया। शहर में घूमने के बाद शाम को दोनों उपांत कॉलोनी के पास बैठे थे।
शाम करीब साढ़े सात बजे सोनम विदिशा जाने की जिद करने लगी। लेकिन नीरज उसे भोपाल में ही रुकने का दबाव डाल रहा था। इस बात पर दोनों में बहस होने लगी। इससे नाराज आरोपी ने उसके हाथ में गुप्ती मार दी।