भोपाल की कान्हा फनसिटी में रेवपार्टी, 13 अमीरजादे पकड़े

भोपाल। सोमवार देर रात करीब 2 बजे होशंगाबाद रोड स्थित KANHA FUN CITY WATER PARK में पुलिस ने रेव पार्टी पर छापा मारा है। पार्टी में मुंबई से 6 बार बालाएं बुलाई गई थीं। पुलिस ने 13 अमीरजादों को भी पकड़ा है। यह पार्क पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP LEADER CHETAN PATIDAR की family चलाती है। 

होशंगाबाद रोड स्थित कान्हा फन सिटी वाटर पार्क में सोमवार देर रात रेव पार्टी मनाई जा रही थी। पार्टी के लिए खासतौर पर मुंबई से 6 बार बालाएं बुलाई गई थीं। रात दो बजे एएसपी मयंक अवस्थी सहित पूरी टीम ने दबिश देकर वाटर पार्क में चल रही पार्टी को बंद कराया। रेव पार्टी से पुलिस ने 6 बार बालाओं के अलावा 13 रईसजादों को हिरासत में लिया है। 

पार्टी से पुलिस ने दस-दस रुपए की नोटों की गड्डियां, शराब की बोतलें सहित अन्य संदिग्ध सामाग्री जब्त की है। फन सिटी भाजपा नेता चेतन पाटीदार के बड़े भाई BALLU PATIDAR का है। गौरतलब है कि चेतन के खिलाफ करीब 2 साल पहले एक महिला ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।

रेव पार्टी मना रहे राहुल श्रीवास (34), नितिन अग्रवाल (49), राजु ज्ञानचंदानी (48), धर्मेंद्र कुमार (48), वासी खान (49), सतीश कुमार (43), कन्हैया कुशवाह (32), जितेंद्र अहिरवार (25) और लोकेंद्र राजपूत (28) को मंगलवार सुबह जमानत पर रिहा कर दिया गया।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!