
होशंगाबाद रोड स्थित कान्हा फन सिटी वाटर पार्क में सोमवार देर रात रेव पार्टी मनाई जा रही थी। पार्टी के लिए खासतौर पर मुंबई से 6 बार बालाएं बुलाई गई थीं। रात दो बजे एएसपी मयंक अवस्थी सहित पूरी टीम ने दबिश देकर वाटर पार्क में चल रही पार्टी को बंद कराया। रेव पार्टी से पुलिस ने 6 बार बालाओं के अलावा 13 रईसजादों को हिरासत में लिया है।
पार्टी से पुलिस ने दस-दस रुपए की नोटों की गड्डियां, शराब की बोतलें सहित अन्य संदिग्ध सामाग्री जब्त की है। फन सिटी भाजपा नेता चेतन पाटीदार के बड़े भाई BALLU PATIDAR का है। गौरतलब है कि चेतन के खिलाफ करीब 2 साल पहले एक महिला ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।